जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा से जुड़े वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। ‘वॉटर मैन’ के नाम से लोकप्रिय राजकुमार सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी, धालभूम के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया।
नामांकन के बाद राजकुमार सिंह ने कहा, “आज ईश्वर का स्मरण कर और अपने अभिभावकों का आशीर्वाद लेकर मैंने जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। मुझे जनता से जो प्यार और समर्थन मिला है, मुझे पूरा विश्वास है कि वह चुनाव में वोटों के रूप में भी मिलेगा।”
राजकुमार सिंह की पहचान जल संरक्षण और जल संकट समाधान के प्रयासों के कारण ‘वॉटर मैन’ के रूप में बनी है। उनके इस कार्य ने उन्हें क्षेत्र में खास लोकप्रियता दिलाई है। निर्दलीय चुनाव लड़ने का उनका फैसला भाजपा और अन्य दलों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इस सीट से पहले ही कई उम्मीदवार चुनावी दौड़ में शामिल हो चुके हैं।
राजकुमार सिंह के मैदान में उतरने से राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है। अब देखना यह होगा कि जनता किसे समर्थन देती है और आगामी चुनावों में जमशेदपुर पूर्वी की तस्वीर कैसी बनती है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI