जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के प्रभाव से जिले में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन, पुलिस, नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। लोगों को भी घरों से बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। विशेषकर नदियों के किनारे और जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह भी कहा कि संबंधित विभाग अपने क्षेत्र में निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करें।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI