जमशेदपुर: कदमा रामनगर स्थित सहारा कॉम्प्लेक्स परिसर में सहारा ऑनर्स एसोसिएशन की काली पूजा कमिटी की बैठक नीलम उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में आगामी काली पूजा के आयोजन को लेकर योजनाओं पर चर्चा की गई। इस काली पूजा का आयोजन विशेष रूप से महिलाओं के नेतृत्व में होता है और इसे बड़े धूमधाम से संपन्न किया जाता है।
विवाद का समाधान प्रशासन की मदद से
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि काली पूजा को लेकर कमिटी के दो गुटों में चल रहे विवाद का समाधान प्रशासन की मदद से किया जाएगा। इसके लिए एसोसिएशन ने प्रशासन के सहयोग से इस विवाद को सुलझाने का फैसला किया है, ताकि पर्व को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। बैठक के बाद सोसाइटी के लोगों से मिलकर पर्व को सामूहिक सहयोग से मनाने की अपील की गई।
अन्नी अमृता का जनसंपर्क, महिलाओं का समर्थन
इस बीच, जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी और वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सहारा कॉम्प्लेक्स पहुंचीं। वहां महिलाओं ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं पर चर्चा की। महिलाओं ने उनकी राजनीतिक भागीदारी का समर्थन किया। अन्नी अमृता ने वादा किया कि जीतने पर वे क्षेत्र का बहुआयामी विकास सुनिश्चित करेंगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI