जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च का आयोजन किया। इस मार्च का नेतृत्व बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने किया, जिसमें क्यूआरटी (क्लिक रिस्पांस टीम) और सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए। पुलिस ने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का दौरा किया, साथ ही लोगों से चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील की।
डीएसपी सुनील चौधरी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का माहौल बनाना है, जिससे वे चुनाव में बिना किसी डर के भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया।
पुलिस की इस पहल का स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया और कहा कि फ्लैग मार्च से सुरक्षा का एहसास हुआ है, जिससे चुनाव को लेकर उनका विश्वास और मजबूत हुआ है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI