जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी में लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत मंगलवार को नहाए-खाए के साथ हुई। इस अवसर पर माई दरबार सेवा संघ ने छठ व्रतधारियों के लिए निशुल्क सूप, फल, और अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया। संघ की ओर से कुल 351 सूप और पूजन सामग्री प्रदान की गई।
संघ के अभिषेक ओझा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़े पैमाने पर निशुल्क पूजन सामग्री वितरण का आयोजन किया गया है। इस सेवा कार्य में संघ के कई सदस्य शामिल रहे, जिनमें अभिषेक ओझा, पवन ओझा, अजय दुबे, संतोष ठाकुर, मुखिया उमा मुंडा, केडी मुंडा, संदीप सिंह, प्रशांत पांडे, धनंजय सिंह, नीतीश, सन्नी झा, कौशल, सुधीर दुबे, रमेश सिंह, पवित्र देवी, सीमा पांडे, और राहुल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संघ के सदस्यों ने बताया कि यह पहल छठ व्रतधारियों के प्रति सेवा भाव का प्रतीक है और आने वाले वर्षों में भी इसे और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI