जमशेदपुर में महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने सोने की चेन, हथियार, नकदी, और गोलियां बरामद की हैं। इस मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में किया।
गिरफ्तार आरोपितों में उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर निवासी साजिद उर्फ राजा और कपाली अंसारनगर निवासी मो. तौफीक उर्फ कच्चा शामिल हैं। पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच भी कर रही है।
सिटी एसपी ने बताया कि ये बदमाश राह चलती महिलाओं से चेन छीनने का काम करते थे। इसके लिए विशेष “एंटी चेन स्नेचिंग सेल” का गठन किया गया था, जिसमें डीएसपी भोला प्रसाद समेत कई अधिकारी शामिल थे। इस सफलता से पुलिस ने शहर में बढ़ रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम उठाया है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI