झारखंड की राजनीति में गठबंधन की खींचतान का नया अध्याय खुल गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने गठबंधन के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। आज सीएम हाउस में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चल रही है। इसी बीच खबर आई है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की डिप्टी सीएम पद की मांग को खारिज कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय के जरिए डिप्टी सीएम पद की मांग की थी। हालांकि, हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया कि मौजूदा सत्ता संरचना को बनाए रखा जाएगा और किसी नई मांग पर विचार नहीं किया जाएगा।
झामुमो और कांग्रेस के गठबंधन में यह खींचतान सरकार गठन के पहले ही सियासी चर्चाओं का विषय बन गई है। देखना होगा कि इस फैसले का गठबंधन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI