जमशेदपुर: आज शनिवार, 23 नवंबर 2024 को AJSU पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आसन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए लिया गया है।
कन्हैया सिंह ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा चुनाव में प्रभारी के रूप में उनकी जिम्मेदारी थी और संगठन को मजबूती प्रदान करना उनका कर्तव्य था। हालांकि, वह पार्टी के प्रत्याशी और लोकप्रिय नेता रामचंद्र सहिस को विजय दिलाने में असफल रहे। इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए उन्होंने संगठन हित में अपने पद से त्याग पत्र देने का निर्णय लिया।
कन्हैया सिंह ने आगे कहा, “मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं नए लोगों को संगठन में अवसर प्रदान करूं ताकि पार्टी को और मजबूती मिल सके। जल्द ही मैं पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो और केंद्रीय महासचिव रामचंद्र सहिस को अपना त्याग पत्र भेजकर पदमुक्त होने की प्रार्थना करूंगा।”
इस घोषणा के बाद पार्टी के भीतर नए नेतृत्व को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। संगठन में नए चेहरों को जिम्मेदारी मिलने की संभावना पर चर्चा हो रही है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI