Tata Motors Workers Union के चुनाव में आज, सोमवार को प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। नामांकन वापसी के बाद फाइनल सूची और मतपत्र के नमूने का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव के लिए मतदान 26 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शाम 6 बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी। 50 निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए 85 कमेटी मेंबरों के बीच से 25 ऑफिस बियरर का चुनाव किया जाएगा।
मतगणना पूरी होने के बाद नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक आयोजित होगी। बैठक में सबसे पहले को-ऑप्शन पर चर्चा की जाएगी, उसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव होगा। देर रात तक Tata Motors Workers Union के नए अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदाधिकारी चुन लिए जाएंगे।
शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 121 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया था। अब 12 निर्वाचन क्षेत्रों से कमेटी मेंबर चुने जाएंगे। 85 कमेटी मेंबर पदों के लिए कुल 128 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जबकि 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था।
Tata Motors Workers Union के इस चुनाव में कर्मचारियों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI