सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के क्रॉस रोड नंबर-18, क्वार्टर नंबर एल-7 के रहने वाले सनातन मुंडा की पत्नी से ठग गिरोह ने करीब दो लाख रुपये के गहने, क्रेडिट कार्ड और अन्य कागजात की ठगी कर ली। इस संबंध में सनातन मुंडा ने सिदगोड़ा थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
घटना सोमवार सुबह करीब 11.40 बजे हुई, जब सनातन की पत्नी मौसमी मुंडा घर पर अकेली थी। सनातन ड्यूटी पर गए थे। उसी दौरान दो युवक ठग गिरोह से उनके घर पहुंचे और झूठी कहानी सुनाई कि सनातन चोरी केस में पकड़े गए हैं और पुलिस व कंपनी के लोग घर का सामान और गहनों की जांच करने आने वाले हैं। ठगों ने कहा कि उनके पति ने सभी गहने और कागजात घर से हटा देने के लिए कहा था।
डरी-सहमी मौसमी ने ठगों के कहने पर अलमारी में रखे गहने, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बैग में रखकर उन्हें दे दिए। इसके बाद ठग बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद जब सनातन ने फोन पर पूरी बात सुनी तो वह तुरंत घर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना पिछले दो सालों में दूसरी बार हुई है, जब इसी प्रकार का ठगी गिरोह टेल्को में एक महिला से गहने और जमीन के कागजात लेकर फरार हो चुका है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI