जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में इस वर्ष सरकार ने 6 लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य तय किया है। गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें धान अधिप्राप्ति की योजना और प्रबंधन पर चर्चा की गई।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने बताया कि किसानों से ₹2400 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी जाएगी, जिसमें ₹2300 समर्थन मूल्य और ₹100 बोनस शामिल हैं। जिले में 42 लैंपस और 20 मिलरों को अधिप्राप्ति केंद्रों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
उपायुक्त ने किसानों को बिचौलियों से सावधान रहने और धान लैंपस में ही विक्रय करने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिया कि धान खरीदी में अनियमितता न हो और भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए। 200 क्विंटल से अधिक धान बेचने के लिए किसानों को डीसी से अनुमति लेनी होगी। साथ ही, सभी अधिप्राप्ति केंद्रों और मिलों में मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI