साकची स्थित डॉ. अभिषेक चाईल्ड एंड मेटरनिटी अस्पताल में मंगलवार शाम मरीज के परिजन और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना से अस्पताल में हंगामा मच गया। दोनों पक्षों ने साकची थाने में एक-दूसरे के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराया है।
उलीडीह शंकोसाई निवासी सुनीता देवी ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और बाउंसर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह तीन माह के पोते का इलाज कराने आई थीं, लेकिन चार घंटे इंतजार के बाद भी बच्चा भर्ती नहीं हुआ। जब डॉक्टर से मिलने की बात कही, तो सुरक्षाकर्मियों ने उनके पति और बेटे पर हमला कर दिया। मारपीट में उनके बेटे की हाथ की हड्डी टूट गई।
वहीं, अस्पताल के सुरक्षागार्ड आर. सिंह ने भी नीतू शर्मा, विकास शर्मा समेत आठ-दस लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI