जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस केंद्र स्थित बैरक में एक नवंबर 2023 की रात छत की सीढ़ी से गिरकर आरक्षी जोहन सिंह (38) की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और केस डायरी की समीक्षा के बाद मौत को संदिग्ध पाया गया। इसके आधार पर पुलिस ने हवलदार कन्हाई राम, आरक्षी राजदेव उरांव और आरक्षी संदीप राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जोहन सिंह के सिर, कनपट्टी, नाक, कान के पीछे और अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। हाथ और पैर पर भी खरोंच के निशान पाए गए। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की चोटें सीढ़ी से गिरने के कारण नहीं हो सकतीं। रिपोर्ट ने संकेत दिया कि जोहन सिंह के साथ मारपीट हुई थी, जिससे उनकी मौत संदिग्ध लग रही है।
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरक्षी संदीप राम ने जोहन सिंह से पैसे लिए थे और वापस करने से इनकार कर दिया था। जोहन की पत्नी ने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी और रुपये को लेकर विवाद की जानकारी दी थी। इसके अलावा, परिवार को लेकर विवाद और जान से मारने की धमकी की बात भी सामने आई है। गोलमुरी थाना प्रभारी बीएन सिंह के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। अब इस घटना की जांच नए सिरे से की जा रही है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि विवाद और रुपये लेन-देन की वजह से यह घटना हुई है या इसके पीछे कोई और कारण है। जोहन सिंह पलामू के लेस्लीगंज का निवासी था। परिवार ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI