Road Accident
जमशेदपुर: बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक रोड पर मंगलवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र रमेश सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई भीम सिंह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रमेश सिंह को मृत घोषित कर दिया।
मृतक रमेश सिंह पटमदा के लावा का निवासी था और पटमदा हाई स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। उसके जीजा सुखदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार को रमेश बाइक से बालीगुमा स्थित उनके घर आया था। कुछ देर रुकने के बाद वह वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। शव को फिलहाल अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है। रमेश के आकस्मिक निधन से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ, लेकिन प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को कारण बताया जा रहा है। घायल भीम सिंह का इलाज जारी है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI