रांची/डेस्क: झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिन्हा को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसीबी की दुमका यूनिट द्वारा बोला बगान स्थित उनके आवास से की गई।
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर रंजन सिन्हा एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। एसीबी ने उन्हें घूस की पहली किस्त के रूप में 70 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। डॉक्टर सिन्हा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में पहले से जांच चल रही थी, और एसीबी को पुख्ता सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
ACB के इस कदम ने सरकारी अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है और भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI