Jamshedpur : AJSU पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि आगामी 8 सितंबर को रांची में युवा बेरोजगार बायोडाटा संग्रह अभियान का समापन होगा। इस कार्यक्रम में जिले से करीब 10 हजार AJSU कार्यकर्ता निजी वाहनों से रांची जाएंगे और बायोडाटा सौंपेंगे।
कन्हैया सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने इस अभियान में पूरी मेहनत और लगन के साथ डाटा संग्रह किया है। इस बायोडाटा अभियान के माध्यम से राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया जा रहा है। सिंह का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में राज्य में बेरोजगारी का स्तर बढ़ा है, जबकि सरकार के पास नौकरी देने के लिए कई रिक्त पद उपलब्ध हैं। कन्हैया सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की कार्य करने की इच्छा शक्ति खत्म हो चुकी है और मुख्यमंत्री पार्टी और परिवार को बचाने के चक्कर में जमीन और बालू लूटने में लगे हैं। ऐसे में प्रदेश के युवा सरकार से नाराज हैं और इस अभियान के जरिए अपने आक्रोश को दिखा रहे हैं।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ