-
जमशेदपुर पश्चिम से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके AJSU पार्टी के नेता मुन्ना सिंह उर्फ़ ब्रजेश सिंह पर कदमा थाना में गंभीर आरोप पंजीकृत।
-
आदिवासी महिला के संग मारपीट और धमकी देने का आरोप
Jamshedpur : कदमा थाना के अंतर्गत भाटिया बस्ती की रहने वाली आदिवासी महिला सुबा सरदार की लिखित शिकायत के आधार पर AJSU नेता मुन्ना सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। महिला का आरोप है कि मुन्ना सिंह ने न केवल उसकी बेटी के साथ मारपीट की, बल्कि उसे जातिसूचक गालियाँ देकर अपमानित भी किया। इसके अलावा, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि मुन्ना सिंह ने दुष्कर्म की धमकी दी। कदमा थाना में दर्ज शिकायत के साथ ही घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है, जिसमें कथित रूप से आजसू नेता मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुई है FIR
कदमा थाना कांड संख्या 149/2024 के तहत भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसमें मुख्य अभियुक्त के रूप में AJSU नेता मुन्ना सिंह का नाम शामिल है। जिन धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, उनमें शामिल हैं:
- धारा 74: महिलाओं की लज्जा भंग करने का प्रयास
- धारा 75: यौन उत्पीड़न
- धारा 115(2): घायल करने की मंशा से नुक्सान करना
- धारा 126(2): मार्ग अवरुद्ध करना
- धारा 351(2): धमकी देना
- धारा 352(3)(5): हमला करने की तैयारी
साथ ही, अनुसूचित जाति और जनजाति उत्पीड़न अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें जातिसूचक अपमान और उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं।
क्या कह रहे हैं मुन्ना सिंह?
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुन्ना सिंह ने सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा, “यह एक साजिश है, जिसका उद्देश्य मुझे सामाजिक और राजनीतिक रूप से बदनाम करना है। मैंने खुद सबसे पहले कदमा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। अब मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और SC-ST एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है।”
राजनीतिक रंग लेता मामला
इस मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आरोपों को लेकर कदमा थाना में शिकायतकर्ता के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। झामुमो के युवा जिला अध्यक्ष बब्बन राय के नेतृत्व में एक दल ने रविवार को थाना पहुंचकर अभियुक्त की गिरफ्तारी की माँग की। हालांकि, थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हो सकी। झामुमो ने यह भी कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।
जाँच जारी, कार्रवाई की मांग
कदमा थाना प्रभारी के निर्देशानुसार सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार रवि मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर गौर कर रही है, और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुन्ना सिंह पर लगे आरोपों ने जमशेदपुर के राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है। पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सच क्या है, लेकिन फिलहाल इस मामले ने एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI