AJSU महिला मोर्चा ने कचड़ा निस्पादन और सड़क नाली मरम्मतीकरण की मांग उठाई
जमशेदपुर: आजसू पार्टी महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बबिता सिंह के नेतृत्व में मंगलवार, 27 अगस्त 2024 को एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर प्रखंड अंचल अधिकारी से मुलाकात की और कचड़ा निस्पादन और सड़क नाली मरम्मतीकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से परसुडीह बाजार, मकदमपुर मुंशी मुहल्ला, और आस-पास की कई बस्तियों में फैली गंदगी और नाली जाम की समस्याओं को उठाया गया।
बबिता सिंह ने कहा कि बस्तियों में सड़क किनारे और बीच रास्ते में कचड़ा फेंके जाने से नालियों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे गंदगी का अंबार लग गया है और बस्तीवासियों में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दुर्गापूजा और अन्य बड़े पर्वों के मद्देनजर बारीगोड़ा नाली का पानी बीच सड़क पर बहने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
महिला मोर्चा ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कचड़ा निस्पादन और मरम्मतीकरण की व्यवस्था नहीं की गई, तो आजसू पार्टी महिला मोर्चा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से सचिन प्रसाद, सुनीता अग्रवाल, करण साहू, सौरभ राहुल सिंह, संजय सामंता, और अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।