जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में AJSU पार्टी के प्रत्याशी और NDA समर्थित रामचंद्र सहिस ने जोरदार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। जगह-जगह चुनावी कार्यालय खोलकर और जनसंपर्क अभियान चलाकर उन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। सहिस ने दावा किया कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) अपने मुद्दों से भटक चुकी है, जिससे युवाओं का झुकाव आजसू की ओर बढ़ा है। सहिस ने कहा कि जनता इस बार जल, जंगल, जमीन और माटी, बेटी, रोटी की रक्षा के लिए AJSU पार्टी के साथ खड़ी है और 13 नवंबर को पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी।
AJSU जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रचार के दौरान कहा, “जयराम का भूत अब लोगों के दिमाग से उतर चुका है और अब जनता रामचंद्र सहिस को जिताने का मन बना चुकी है।” खखड़ीपाड़ा, बारीगोड़ा चौक, गोविंदपुर, परसुडीह, और जुगसलाई में कन्हैया सिंह ने बैठकें कर सहिस के समर्थन में अपील की।
प्रचार अभियान में कन्हैया सिंह, अनिल मोदी, संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, शैलेंद्र सिन्हा, शैलेश सिंह, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, शंभू श्रवण, मनोज ठाकुर, सचिन प्रसाद, आकाश सिन्हा, प्रवीण प्रसाद, तनवीर राजू, धीरज यादव, बबीता सिंह, मंजू राज, सांगे हांसदा, कुसुम पूर्ति, भूषण दीक्षित, पवन सिंह, जुगनू वर्मा, कमलेश सिंह, अजय सिंह भोला, हनु जैन, नागेंद्र पांडेय, सुनील शर्मा, अंकित आनंद, पंकज मिश्रा, दीपक पाल, अजय पाल, जितेंद्र राय, त्रिदिव चटराज, सुजीत अंबस्टा, सुजीत सिंह, मेघलाल टुडू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI