राज्य सरकार पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का आरोप, आजसू पार्टी ने चलाया बायोडाटा संग्रह अभियान
जमशेदपुर : 30 अगस्त को Golmuri बाजार में AJSU द्वारा ‘युवा बेरोजगार बायोडाटा संग्रह अभियान’ का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का नेतृत्व आजसू पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक मंडल और जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया। अभियान के तहत गोलमुरी बाजार से गैरेज लाइन टेंपू स्टैंड तक का दौरा किया गया, जहां 250 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने पर्चा भरकर अपना नाम अंकित कराया।
इस अवसर पर अप्पू तिवारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार सृजन की बजाय कोयले, बालू और जमीन घोटालों में लिप्त है। आजसू पार्टी ने प्रदेश भर में बेरोजगारों का बायोडाटा संग्रह कर सरकार को भेजने का संकल्प लिया है, ताकि युवाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक मंडल, अप्पू तिवारी, संगीता कुमारी, विमल मौर्य, संतोष सिंह, सरस्वती देवी, सुधीर सिंह, मुकेश सिंह, पिंटू कुमार, मंजीत सिंह, शिवा कुमार, धर्मेंद्र जयसवाल, सविता सिंह, लालबाबू, राजू कुमार सिंह, और अज्जू कुमार समेत कई अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ