Jamshedpur News : 3 दिसंबर 2024 को आकाशदीप प्लाजा ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक आकाशदीप प्लाजा में श्री गणेश प्रतिमा के समक्ष आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिलेश सिंह ने की। इस दौरान कमिटी के विस्तार और मार्केट की अनियमितताओं पर चर्चा की गई।
बैठक में डॉ. के.के. लाल और मोहम्मद जाफर ने सत्येंद्र कुमार को अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। वहीं, सचिव पद के लिए राजेश कुमार सावा और विजय ओझा ने जे.पी. सिंह का नाम प्रस्तावित किया, जिसे भी सहमति मिली।
अखिलेश सिंह ने बताया कि नई कमिटी का पूरा विस्तार अगले रविवार तक कर लिया जाएगा। इसके साथ ही, मार्केट में हो रही अनियमितताओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। दुकानदार भाइयों के सहयोग के लिए सभी की सूची तैयार कर उन्हें इस मुहिम में जोड़ा जाएगा।
बैठक में प्रशांत कुमार, विजय प्रसाद, ब्रजेश सिंह, मोहम्मद फैज, अजीत सिंह, अप्पू तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, मुन्ना मिश्रा, दिलीप घोष, तपन घोष, गांधी पैथोलॉजी, राजेंद्र कुमार और दीपक झा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष और सचिव ने भरोसा दिलाया कि मार्केट से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण जल्द ही किया जाएगा। इस दिशा में दुकानदारों का सहयोग और सुझाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI