5 CMs in BJP

झारखंड में पिता-पुत्र की जोड़ी शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को छोड़ दें तो 24 सालों में CM बनने वाले सभी चेहरे अब BJP के साथ हैं, इनमें से एक राज्यपाल…

रांची: झारखंड की सियासत में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। राज्य गठन के बाद से अब तक CM बनने वाले लगभग सभी चेहरे भाजपा के साथ जुड़ चुके हैं। शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन की जोड़ी को छोड़ दें तो बाकी सभी पूर्व सीएम भाजपा के साथ हैं। अब देखना होगा कि हेमंत सोरेन की राहें क्या अलग रहेंगी या वे भी निकट भविष्य में अपने पुराने साथी भाजपा के साथ आ जाएंगे।

बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, और मधु कोड़ा के बाद अब चंपाई सोरेन भी होंगे ‘भाजपाई’

बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास के बाद मधु कोड़ा और अब झामुमो के कद्दावर नेता सह पूर्व CM चंपाई सोरेन भगवा ब्रिगेड के हो गये हैं। इनमें से फिलहाल भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने रघुवर दास को पार्टी से इस्तीफा दिलवाकर महत्वपूर्ण संवैधानिक जिम्मेदारी सौंपी है। वे ओड़िसा के राज्यपाल हैं। हालांकि समय समय पर उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी की खबरें सामने आती रहती है। वहीं पिछले 10 दिनों से चल रहे राजनीतिक सस्पेंस पर विराम लगाकर चंपाई सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया. झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमन्ता बिश्वा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की पुष्टि किया कि 30 अगस्त को पूर्व सीएम चंपाई सोरेन BJP की विधिवत सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। हेमंत सोरेन के जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री बने चंपाई सोरेन नाराजगी के कारण अब अलग राह पर हैं।

5 CMs in BJP

झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके कार्यकाल

  • बाबूलाल मरांडी : 15 नवम्बर 2000 से 18 मार्च 2003 तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री रहे । राज्य का प्रथम CM होने का गौरव उन्हें प्राप्त है ।
  • अर्जुन मुंडा : 18 मार्च 2003 से 02 मार्च 2005 तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री रहे ।
  • शिबू सोरेन : 2 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 तक मात्र 11 दिनों तक झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री रहे ।
  • अर्जुन मुंडा : 12 मार्च 2005 से 18 सितंबर 2006 तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री रहे ।
  • मधु कोड़ा : 18 सितंबर 2006 से 28 अगस्त 2008 तक झारखंड के पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री रहे ।
  • शिबू सोरेन : 28 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 तक झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री रहे ।
    [ 19 जनवरी 2009 से 29 दिसंबर 2009 तक झारखंड में राष्ट्रपति शासन रहा ]
  • शिबू सोरेन : 30 दिसम्बर 2009 से 31 मई 2010 तक झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री रहे ।
    [ 01 जून 2010 से 10 सितंबर 2010 तक झारखंड में राष्ट्रपति शासन रहा ]
  • अर्जुन मुंडा : 11 सितम्बर 2010 से 18 जनवरी 2013 तक भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री रहे ।
    [ 18 जनवरी 2013 से 13 जुलाई 2013 तक झारखंड में राष्ट्रपति शासन रहा ]
  • हेमंत सोरेन : 13 जुलाई 2013 को शपथ लेकर 23 दिसम्बर 2014 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री रहे ।
  • रघुवर दास : 28 दिसम्बर 2014 से 28 दिसम्बर 2019 तक भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री रहे। तब पहली बार झारखंड में किसी मुख्यमंत्री ने अपना 5 साल तक कार्यकाल पूरा किया।
  • हेमंत सोरेन : 29 दिसम्बर 2019 से 31 जनवरी 2024 तक झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री रहे । कथित भूमि घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा देना पड़ा ।
  • चंपाई सोरेन : 02 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री रहे । फिलहाल JMM से बागी हैं और जल्द भाजपा में शामिल होंगे ।
  • हेमंत सोरेन : 04 जुलाई 2024 से अबतक, JMM की ओर मुख्यमंत्री हैं ।

 

SARANSH NEWS

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!