कैबिनेट पद दो दिन में भरने वाली सरकार युवाओं के भविष्य से क्यों खेल रही है?
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने JPSC अध्यक्ष पद की रिक्ति को लेकर सरकार की उदासीनता पर निशाना साधा। अमर बाउरी ने ट्वीट में कहा कि 21 अगस्त से झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का अध्यक्ष पद खाली है, और अब तक किसी कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति तक नहीं की गई। इसके चलते JPSC की मुख्य परीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम और नियुक्तियाँ अटकी हुई हैं।
कहां है झारखंड सरकार ❓
बीते 21 अगस्त से JPSC अध्यक्ष का पद रिक्त है। किसी कार्यकारी अध्यक्ष तक नियुक्त नहीं होने के कारण JPSC मुख्य परीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम और नियुक्तियां लंबित हैं।
युवाओं के भविष्य के प्रति इस सरकार को थोड़ी भी संवेदनशीलता है ❓
वहीं… pic.twitter.com/s62DFV8rYt
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) September 10, 2024
सवाल उठाते हुए बाउरी ने तंज कसा, “कहाँ है झारखंड सरकार? कैबिनेट मंत्रियों के रिक्त पद तो दो दिनों में भर दिए जाते हैं, लेकिन जहाँ युवाओं के रोजगार और हितों की बात आती है, वहाँ JPSC अध्यक्ष का पद 21 अगस्त से खाली पड़ा है। ये सरकार की प्राथमिकताओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है।”
उन्होंने हेमंत सरकार पर युवाओं के भविष्य के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा, “विभिन्न परीक्षाओं में अनियमितताओं की खबरें आ रही हैं और सरकार आँखें मूंदे बैठी है।” बाउरी ने चेतावनी दी कि झारखंड में भाजपा की सरकार आने पर सभी विवादित परीक्षाओं की CBI जांच कराई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।
बाउरी के इस हमले ने सरकार की कार्यशैली और प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे समय में जब राज्य के युवा रोजगार और अवसरों के लिए इंतजार कर रहे हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI