Janmashtami Special Painting by Nitu Dubey
Janmashtami Special Painting by Nitu Dubey

भगवान श्रीकृष्ण की अनोखी पेंटिंग से मनाया Janmashtami का त्योहार…

जमशेदपुर के कदमा निवासी चिंतामणि दूबे की सुपुत्री सुश्री नीतू दूबे ने इस जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की एक खास पेंटिंग बनाई है। Nitu Dubey, जो इंस्टाग्राम पर Hue Wing नाम से पेज चलाती हैं, कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वे बच्चों को आर्ट की शिक्षा भी देती हैं और उनकी कला में एक अनोखा आकर्षण है जो हर किसी का ध्यान खींच लेता है।

आज दोपहर से उन्होंने कृष्ण कन्हैया की इस पेंटिंग पर काम शुरू किया, जो देर शाम तक बनकर तैयार हुई। नीतू दूबे का यह प्रयास जन्माष्टमी के अवसर पर एक विशेष उपहार है, जिसे कला प्रेमियों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है।अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर कुछ अनोखा देखना चाहते हैं, तो Hue Wing पर नीतू दूबे की यह पेंटिंग जरूर देखें।

पेंटिंग में भगवान कृष्ण के बाल रूप को सजीव तरीके से उकेरा

इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण के बाल रूप को बहुत ही सजीव तरीके से उकेरा गया है, जिसमें उनकी मुरली और मोरपंख की सुंदरता भी साफ दिखाई देती है।

 

SARANSH NEWS

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!