-
मौत की दौड़ में एक और बलि : हजारीबाग और देवघर के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
-
नेता प्रतिपक्ष ने पूछा सवाल – “तुग़लकी फरमान और सरकार की सनक की भेंट और कितने युवाओं को जान देकर चुकाना पड़ेगा?”
Jharkhand : पलामू जिले के पांडु निवासी दीपक पासवान की आज सुबह मेदांता अस्पताल में मौत हो गई। दीपक 28 अगस्त को चियांकी एयरपोर्ट पर आयोजित उत्पाद सिपाही की भर्ती दौड़ में शामिल हुए थे, जहां दौड़ के दौरान वे बेहोश हो गए थे। गंभीर हालत में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। दीपक पासवान न सिर्फ पढ़ाई में होशियार थे, बल्कि वे साइंटिस्ट परीक्षा भी पास कर चुके थे और जल्द ही उनका स्किल टेस्ट होना था। उनकी असमय मौत ने उनके परिवार और मित्रों को गहरे सदमे में डाल दिया है। दीपक पलामू के अम्बेडकर छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे और उनके उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद थी।
उत्पाद सिपाही भर्ती में दौड़ में लगातार हो रही मौत के बाद हजारीबाग और देवघर के आक्रोशित छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से भर्ती प्रक्रिया में तुरंत सुधार की मांग की है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उत्पाद सिपाही की भर्ती प्रक्रिया में लगातार छात्रों की मौत हो रही है और इसके बावजूद सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। प्रदर्शनकारियों ने दिवंगत दीपक की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और मांग की कि सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया में सुधार लाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
Amar Bauri ने X (पूर्व में ट्विटर) पर दी प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष Amar Bauri ने X (पूर्व में ट्विटर) पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “तुग़लकी फरमान और सरकार की सनक की भेंट और कितने युवाओं को जान देकर चुकाना पड़ेगा?” इस बयान के बाद भर्ती प्रक्रिया और सरकार की नीतियों पर सवाल और तीखे हो गए हैं।
तुग़लकी फरमान और सरकार की सनक की भेंट और कितने युवाओं को जान देकर चुकाना पड़ेगा❓
यह आखिर हो क्या रहा है !
उत्पाद सिपाही की भर्ती में पलामू चियांकी एयरपोर्ट पर दौड़ने वाले दीपक पासवान की आज मौत हो गई।
दीपक साइंटिस्ट परीक्षा पास कर चुका था। उसका स्किल टेस्ट होना था।
दीपक… pic.twitter.com/Z7kkUjzDKh
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) September 2, 2024
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ