बद्रीनाथ मंदिर की थीम पर तैयार होगा शिव शंकर समिति का आकर्षक पंडाल, ₹8 लाख की आयेगी लागत
जमशेदपुर: शिव शंकर समिति दुर्गोत्सव 2024 (नारायण पंडाल) मानगो में भूमि पूजन का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष उर्मिला सिंह ने बताया कि इस वर्ष हम बद्रीनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल तैयार कर रहे हैं, जो कि एक भव्य और आकर्षक पंडाल होगा।
कमिटी कि ओर से पंडाल इंचार्ज दीपक शुक्ला ने बताया कि हमारा पंडाल शहर के लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगी। समिति 1977 से लगातार दुर्गोत्सव का आयोजन कर रही है और हर साल एक नए थीम पर पंडाल तैयार करते हैं। बद्रीनाथ मंदिर की महत्ता पर बात करते हुए दीपक शुक्ला ने कहा कि बद्रीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक है और इसका बहुत महत्व है। हमारा पंडाल इस मंदिर की भव्यता को दर्शाएगा। पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के 25 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है और इसकी कुल लागत लगभग ₹8 लाख अनुमानित है। दुर्गा पूजा के दौरान विशेष आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी योजना बनाई जा रही है।
भूमिपूजन में समिति की अध्यक्ष उर्मिला सिंह, गणेश सिंह, राजा सिंह, सचिव अशोक गोप , राजा गाँगुली, विनय सिंह, अपि गोस्वामी, दीपक शुक्ला, राज शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ