जमशेदपुर : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बहरागोड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे, जब उनकी कार रास्ते में कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई। यह घटना तब हुई जब मंत्री चौहान बहरागोड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर पार्टी के लिए समर्थन जुटाने जा रहे थे। सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर उनकी गाड़ी को सुरक्षित निकाला। आगामी चुनाव में बहरागोड़ा सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की अव्यवस्था को उजागर करती हैं। शिवराज सिंह चौहान ने सभा में पहुंचकर जनता को भाजपा के विकास कार्यों के प्रति आश्वस्त किया।
Kunal Sarangi ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि वह इस मामले का संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि जुलाई में पूर्वी सिंहभूम के डीसी के साथ उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा कुछ मामूली मरम्मत कार्य किया गया था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण गड्ढे फिर से उभर आए हैं और अब यह सड़क लगभग मोटर गाड़ियों के चलने योग्य नहीं रह गई है। उन्होंने NHAI और जिला प्रशासन को 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि सड़क दुरुस्त नहीं हुआ तो वहीं स्थानीय जनता के संग धरना देंगे ।
I request @nitin_gadkari Sir to take immediate cognisance of this. After my VC with @DCEastSinghbhum in the month of July there was a minor repair work that @NHAI_Official carried out but with relentless rains potholes have returned and now the stretch has almost non motorable. https://t.co/0MtsAxKD8L pic.twitter.com/wosXszHN5Y
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) September 23, 2024
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI