AJSU पार्टी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में बेरोजगार युवाओं के बायोडाटा संग्रह अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य 40,000 बेरोजगार युवाओं का डेटा एकत्र करना है। जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पार्टी हर पंचायत, प्रखंड, और चौक-चौराहे पर अभियान चलाएगी।
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने मौजूदा हेमंत सरकार की ‘मइयां योजना’ की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारी पर ध्यान देने के बजाय योजनाओं के झांसे में जनता को फंसा रही है। उन्होंने सरकार पर बालू और जमीन लूटने का आरोप भी लगाया और कहा कि आजसू पार्टी सरकार के सामने बेरोजगारों का डेटा पेश करेगी ताकि युवाओं को रोजगार मिले।
कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए जुटने का आह्वान किया गया। यह अभियान 8 सितंबर को रांची में आयोजित कार्यक्रम के साथ समापन होगा, जहां सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह, केंद्रीय महासचिव डोमन टुडू ,अशोक मंडल, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, ललन झा, लक्ष्मी मुंडा, धर्मवीर सिंह, सरवन सिंह सरदार, शकील सिद्धकी, संतोष सिंह, सिंह , बबिता सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, अजय उपाध्याय, उमाशंकर सिंह, लक्ष्मन बाग, लक्ष्मी देवी, कंचन देवी, संगीता कुमारी, सरस्वती देवी, निरंजन महतो, प्रवीन प्रसाद, हेमंत पाठक, सैकत सरकार, देवाशीस चौधरी , कामेश्वर प्रसाद, सुधीर सिंह, नीरज सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे ।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ