आज विजय नगर मैदान, जोगार्स पार्क गोलमुरी में श्री कुसुम मधुबन बिहारी गौ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भागवत कथा का आयोजन हुआ। इस पावन अवसर पर भागवत कथा के दूसरे दिन, कथा वाचक पंडित पवन कृष्ण गौतम ने भक्तों को श्रीमद्भागवत के अमृत रस में डुबो दिया।
कथा प्रारंभ करते हुए पंडित गौतम ने कहा, “सत्य को बार-बार प्रणाम करना चाहिए, जिसने अधर्म का नाश किया हो और कुरीतियों का सर्वनाश किया हो।” उन्होंने भगवान के गुणों के श्रवण को ही सच्ची भक्ति बताया।
कथा के दौरान यक्ष ने प्रश्न किया, “मानव का धर्म क्या है? भगवान के कितने अवतार हुए, और हर अवतार में उन्होंने कौन-कौन सी लीलाएं कीं?”
इस पर सूत महाराज ने उत्तर दिया कि श्रीमद्भागवत कथा केवल सुनने के लिए नहीं, बल्कि इसका रसपान करने के लिए है। उन्होंने कहा, “गंगा में स्नान से पाप नहीं धुलते, बल्कि भागवत कथा के श्रवण और रसपान से पापों का नाश होता है।”
सूत महाराज ने पांडवों की विजय, परीक्षित के जन्म और उनके राज्याभिषेक का वर्णन करते हुए बताया कि जब परीक्षित ने गद्दी त्याग दी, तो उन्होंने भगवान की भक्ति में लीन होकर मोक्ष प्राप्त किया।
पंडित गौतम ने कहा कि आज मोक्ष एकादशी का पावन पर्व है। यह दिन भागवत कथा सुनने और भगवान की भक्ति में लीन होने का विशेष अवसर है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति भगवान की भक्ति में डूबा रहता है, उसे किसी भी प्रकार का भय नहीं होता।
कथा के मुख्य यजमान, अप्पू तिवारी ने कथा में उपस्थित भक्तों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें और कथा श्रवण कर जीवन को आनंदमयी बनाएं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI