गोलमुरी स्थित जागर्स पार्क में आज से श्री कुसुम मधुबन बिहारी गौ सेवा संस्थान द्वारा भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है। यह कथा 17 दिसंबर तक निरंतर चलेगी। इस आयोजन में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित पवन कृष्ण गौतम जी ने कथा का रसपान कराया और प्रभु की लीला का सुंदर वर्णन किया।
कथा के दौरान पंडित गौतम जी ने कहा, “धर्म की रक्षा हेतु हमें सदैव तैयार रहना चाहिए और अपने धर्म से प्रेम करना चाहिए। गौ रक्षा का संकल्प लेना यही भागवत गीता का उद्देश्य है। भगवान से प्रेम करने वाले ही कथा में आते हैं और भगवान की कथा में शामिल होना केवल मन से करना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व को जागृत करने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करना चाहिए, जिससे समाज का कल्याण सुनिश्चित हो।
कथा के आयोजन से पहले एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो जागर्स पार्क से भालूबासा स्थित राधा कृष्ण मंदिर तक गई। वहां से जल भरकर और भागवत गीता को सिर पर रखकर वापस जागर्स पार्क आई। इसके बाद भागवत गीता की पूजा और आरती से कथा का शुभारंभ हुआ।
आयोजन में मुख्य जजमान के रूप में अप्पू तिवारी और उनकी पत्नी श्वेता तिवारी ने पूजा-पाठ किया और कथावाचक का स्वागत किया। कथा में विशु सिंह, शंकर रेड्डी, विवेक कुमार राहुल प्रसाद, विवेक गौतम के साथ सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI