छोटा गोविंदपुर में ‘Ganesh Utsav’ की धूम: श्रीश्री गणेश पूजा समिति ने की भूमि पूजन, 15 फीट गणेश प्रतिमा बनेगी मुख्य आकर्षण…
जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर के पुतूल मैदान में इस बार ‘Ganesh Utsav’ की धूम मचने वाली है। श्रीश्री गणेश पूजा समिति, न्यू स्टूडेंट बॉयज क्लब ने रविवार को विधिवत भूमि पूजन कर गणेश पूजा की तैयारी का श्रीगणेश कर दिया। इस वर्ष का आयोजन खास होने जा रहा है, जहां 15 फीट की विशाल गणेश प्रतिमा और आकर्षक काल्पनिक पंडाल श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगे।
समिति के सदस्य सुजल कुमार ने बताया कि इस बार समिति ने गणेश पूजा के आयोजन में कुछ नया करने की ठानी है। इस पूजा के दौरान न सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम होंगे बल्कि समाज को जोड़ने और एकता का संदेश देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 से 9 सितंबर तक पूजा, महाभोग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
मौके पर उपस्थित सदस्य: हेमंत कुमार, अशीष दास, सोनू, गुड्डू, विवेक, तापस, अनिमेष, अमन, साहिल, आकाश, सनी, गौरव, नीरज, जयशंकर, सौरव, गोपी, संजू, श्याम, भास्कर, अभिषेक, कृष्णा, मनीष, अमित, प्रिंस, बंटी, नटरा सहित अन्य शामिल थे।
सभी सदस्य गणेश पूजा के आयोजन में तन, मन और धन से जुटे हैं और इस बार के भव्य आयोजन के लिए उत्साहित हैं। इस आयोजन से गोविंदपुर में गणेश उत्सव की परंपरा और भी मजबूत होगी, और लोग एक साथ मिलकर समाज में सद्भावना का संदेश देंगे।