Telco : फोटो फ्रेमिंग गोडाउन में लगी आग से मची अफरा-तफरी, स्थानीय लोग सुरक्षा पर उठाने लगे सवाल
जमशेदपुर : टेल्को खड़ंगाझार मार्केट में बुधवार दोपहर को एक बिल्डिंग के ऊपर तल्ले पर स्थित एक गोडाउन में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह आग जैसवाल फोटो फ्रेमिंग शॉप के गोडाउन में लगी थी, जो मार्केट की एक प्रमुख बिल्डिंग में स्थित है। इस बिल्डिंग में कई दुकानें जैसे फोटो स्टूडियो और टेलर शॉप भी हैं। आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों को काफी देर से हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत टेल्को थाना और टाटा मोटर्स दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान में रखे दिये से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल असल कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इसी बिल्डिंग के ठीक सामने, जुलाई के अंतिम सप्ताह में मिश्रा डायल सेंटर शॉप में भी आगजनी की एक बड़ी घटना हुई थी। अब, महज दो महीनों के अंदर ही उसी क्षेत्र में दूसरी आगजनी की घटना से खड़ंगाझार बाज़ार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
दमकल विभाग पिछले दो घंटों से आग पर काबू पाने के प्रयास में लगा हुआ है, और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई है। हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI