धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर रविवार को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। जमशेदपुर के बिरसानगर संडे मार्केट स्थित बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर सनातन उत्सव समिति ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा, भगवान बिरसा मुंडा स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत और पर्यावरण के संरक्षक थे। उनकी जीवन गाथा हमें अपने समाज और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने बिरसा मुंडा के योगदान और आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए उनके संघर्षों को याद किया। उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता जताई। यह आयोजन जनजातीय गौरव और राष्ट्रीय एकता के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बना। इस दौरान विशेष रूप से चिंटू सिंह, अंकित आनंद, राहुल दुर्गे, ललित राव, कुलदीप सिंह, मीरा सिंह, मुस्कान गोराई, हर्ष अग्रवाल, साहिल पति, अमृत सिंह, मनीष कुमार, विक्रम पंडित, रौनक सिंह, प्रिंस सिंह, समेत अन्य मौजूद थें।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI