BJP जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा प्रत्याशी की तस्वीर नामांकन समारोह के बैनर से हटने पर उठे सवाल!
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की तस्वीर नामांकन समारोह के बैनर से गायब होने पर विवाद खड़ा हो गया है। यह सवाल जनता के बीच तब उठ खड़ा हुआ जब साकची के बोधी टेंपल मैदान में जमशेदपुर महानगर के चार भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन समारोह आयोजित किया गया।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में BJP जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा पर कार्रवाई की मांग की जा रही है, और प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व तक शिकायत पहुंचाई जा चुकी है। बताया जा रहा है कि ओझा को पद से हटाने पर विचार किया जा रहा है, हालांकि भाजपा की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिस्वा सरमा सहित कई बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू की तस्वीर नदारद थी, जिससे जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने भी BJP पर सवाल उठाए हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI