BJP रायशुमारी : जमशेदपुर पूर्वी की रायशुमारी में गूंजा "रघुवर नाम केवलम्", अन्य दावेदारों के नाम दूसरे और तीसरी वरीयता में, पश्चिम, पोटका, घाटशिला, बहरागोड़ा और जुगसलाई में इन नामों की है चर्चा, पढ़ें ...

जमशेदपुर में विधानसभा 2024 के प्रत्याशियों को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर, रायशुमारी के दौरान टकराव की संभावना

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी क्रम में, जमशेदपुर के Tulsi Bhavan में कल बुधवार को पूर्वी सिंहभूम की सभी 6 विधानसभा सीटों—जमशेदपुर पश्चिमी, जमशेदपुर पूर्वी, पोटका, जुगसलाई, बहरागोड़ा और घाटशिला—के लिए रायशुमारी होगी। इसमें भाजपा के वरीय नेता स्थानीय कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के नाम पर राय लेंगे और इन सुझावों को प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाएंगे।

रायशुमारी में शामिल होने वालों में जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंच-मोर्चा के अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यसमिति सदस्य और मंडल कार्यसमिति सदस्य और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, संभावित प्रत्याशियों से भी बातचीत कर उनके विचारों को संगठन तक भेजा जाएगा।

प्रदेश के ये नेता रायशुमारी लेने के लिए आयेंगे :

जमशेदपुर पूर्वी :- सीपी सिंह , शकुंतला जयसवाल
जमशेदपुर पश्चिम :- अनवर हयात , मनोज महतो
पोटका :- प्रतुल शाहदेव, आरती कुजूर पोटका
जुगसलाई :- (अपडेट की जा रही है)

भाजपा द्वारा रायशुमारी के लिए बुधवार का दिन निर्धारित किया गया है। कल ही राज्य की सभी 81 सीटों पर एकसाथ रायशुमारी संपन्न कराई जायेगी। इसको लेकर अलग अलग विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने बतौर प्रभारी दो-दो नेताओं को जिम्मेदारी सौंपा है।

जमशेदपुर महानगर के कुछ भाजपा नेता जो स्वयं भी कथित तौर पर विधानसभा चुनाव में दावेदार हैं, उनको भी पार्टी ने जिले के बाहर अन्य सीटों पर प्रभारी के रूप में भेज दिया है। जमशेदपुर महानगर भाजपा के इन नेताओं को बनाया गया प्रभारी :-

गिरिडीह – गुंजन यादव
सिमडेगा – रामबाबू तिवारी
पलामू विश्रामपुर – राज कुमार सिंह
पलामू छतरपुर – दिनेश कुमार
खिजरी – सांसद बिद्युत बरन महतो
इसके अलावे पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, अभय सिंह एवं कुलवंत सिंह बंटी के अलावे कई प्रदेश स्तरीय नेताओं को भी रायशुमारी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस प्रक्रिया के दौरान टकराव की आशंका भी जताई जा रही है। भाजपा की रायशुमारी में पहले भी प्रत्याशी समर्थकों के बीच टकराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विशेषकर जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, जुगसलाई और पोटका विधानसभा सीटों से टिकट के दावेदारों के समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने के प्रयास में भिड़ सकते हैं। इसी तरह का एक दृश्य हाल ही में कांग्रेस की बैठक में माईकल जॉन ऑडिटोरियम में देखने को मिला था, जब टिकट के दावेदारों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे।

भाजपा की रायशुमारी को लेकर भी सुरक्षा इंतजामों को लेकर चिंता जताई जा रही है। कार्यकर्ताओं में सियासी गर्माहट को देखते हुए पार्टी नेताओं के सामने चुनौती होगी कि वे शांति और अनुशासन के साथ कार्यकर्ताओं से राय लें। प्रदेश स्तर पर यह रायशुमारी चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा है, जिससे भाजपा अपने प्रत्याशी को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को पारदर्शी और जनमत आधारित बना रही है।

 

SARANSH NEWS अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें। Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ

SARANSH NEWS

अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।

Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!