रांची : झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र युवाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में BJP की सरकार बनते ही स्नातक और स्नातकोत्तर पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2,000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा।
बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में कहा, “हमारा उद्देश्य है कि युवा साथियों का आर्थिक बोझ कम कर उन्हें पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके। यह भत्ता उन्हें शिक्षा में मददगार साबित होगा और उनका आत्मबल बढ़ाएगा।”
उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले चुनाव में स्नातक पास युवाओं को 5,000 रुपए और स्नातकोत्तर पास युवाओं को 7,000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “पांच साल बीत गए, लेकिन युवाओं को एक भी रुपया नहीं मिला। इसके बजाय, उन्हें सिर्फ अपमान और बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ी है।”
BJP के इस ऐलान को चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें पार्टी ने युवाओं के मुद्दों को अपने एजेंडे में प्रमुखता से रखा है। झारखंड में बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या बनी हुई है, और इस प्रस्तावित भत्ते को BJP युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बड़ा दांव मान रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस ऐलान का आने वाले चुनावों में क्या असर पड़ता है और हेमंत सोरेन सरकार इसका क्या जवाब देती है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि BJP ने इस घोषणा के जरिए सीधे तौर पर युवाओं को साधने की कोशिश की है, जो राज्य की राजनीति में एक निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI