जमशेदपुर में BJP पोस्टर विवाद पर सियासी बयानबाजी तेज, विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप
जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू की तस्वीर पोस्टर से गायब होने के विवाद पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने प्रतिक्रिया दी है। ओझा ने इसे विरोधियों द्वारा फैलाया गया शिगूफा बताया और कहा कि भाजपा में सबकुछ ठीक ठाक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्वी सीट की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू का नामांकन स्थल आम बागान था, इसलिए बोधि मंदिर मैदान में उनकी तस्वीर नहीं लगाई गई।
जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा, “कुछ लोग BJP और NDA की एकजुटता से घबराए हुए हैं और इस तरह के मुद्दों को उछालकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। यह कोई विवाद का विषय नहीं है जिससे पार्टी एक्शन लेगी। चुनावी माहौल में कुछ लोग भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता भाजपा के साथ है और राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।”
यह विवाद तब सामने आया जब जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह, जो खुद को असली भाजपाई बताते हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह मुद्दा उठाया था कि बोधि मंदिर मैदान में आयोजित नामांकन सभा के पोस्टर से पूर्णिमा दास साहू की तस्वीर गायब थी। इसके बाद से यह मामला जमशेदपुर की सियासत में तेजी से फैल गया।
ओझा ने आरोप लगाया कि विरोधी इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं ताकि BJP को नुकसान पहुंचाया जा सके, लेकिन पार्टी में कोई मतभेद नहीं है और संगठन पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता को देखते हुए विरोधी बेतुके आरोप लगाकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI