जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को जमशेदपुर दौरे से पहले शहर में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों अपने-अपने स्तर पर सक्रियता से जुटे हुए हैं।
पिगमेंट गेट रोड सड़क दुरुस्त
Railway DRM अरुण राठौड़ के निर्देश पर जुगसलाई टाटा पिगमेंट गेट रोड को गुरुवार को नये सिरे से बनाकर दुरुस्त कर दिया गया। यह सड़क पहले जर्जर थी और कई जगह बड़े गड्ढे उभर आये थे। इस मामले को पहले स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता विकास सिंह ने उठाया था, जिसपर हस्तक्षेप करते हुए पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता Ankit Anand ने बीते 05 सितंबर को सोशल मीडिया पर उठाया था।
#ThankYou@CkpDrm @DCEastSinghbhum Sir For taking cognizance upon my Request & getting the approach road near Tata Pigment Gate Repaired, as a gesture to Welcome honorable PM @narendramodi.
A gentle reminder : Please get the dilapidated road of station over bridge repaired too. https://t.co/w1NKO0QvMj pic.twitter.com/dxdMqOuIfv— ANKIT ANAND 🇮🇳 { मोदी का परिवार🪷🚩} (@Ankitsatyagrahi) September 12, 2024
Ankit Anand का बयान
“प्रधानमंत्री के आगमन से पहले शहर की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करना जरूरी था। मैं रेलवे DRM और जिला उपायुक्त के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने इस मामले में तेज़ी से काम किया। अब स्टेशन ओवर ब्रिज की जर्जर सड़क पर भी अविलंब संज्ञान लेकर उसे दुरुस्त कराने से जनता को राहत मिलेगी।”
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI