जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा नेता शिव शंकर सिंह के समर्थकों ने उनके लिए नामांकन पत्र खरीदा, हालांकि शिव शंकर सिंह खुद नामांकन के समय मौजूद नहीं रहे। शिव शंकर सिंह ने भाजपा के परिवारवाद के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
भाजपा ने इस सीट से ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूनम दास को टिकट दिया है, जिससे शिव शंकर सिंह और उनके समर्थकों में नाराजगी है। उनका मानना है कि भाजपा में परिवारवाद हावी हो रहा है, जिसके विरोध में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि 2019 के विधानसभा चुनावों में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब भाजपा ने सरयू राय का टिकट काट दिया था। तब सरयू राय ने रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा और विजयी भी हुए थे। इस बार भी शिव शंकर सिंह भाजपा के इसी परिवारवादी राजनीति के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं, जिससे चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव हो सकता है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI