रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले BJP के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा सोमवार को पूर्व सांसद रविंद्र राय के रांची आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान झारखंड के चुनाव को लेकर गहन चर्चा हुई।
रविंद्र राय BJP से टिकट न मिलने के कारण नाराज बताए जा रहे थे और ऐसी अटकलें थीं कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। इस स्थिति को संभालने के लिए भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेता उनसे मिलने पहुंचे और परिवार का हालचाल भी लिया।
रविंद्र राय ने मुलाकात के बाद फेसबुक पोस्ट में लिखा, “BJP परिवार की यही खासियत है कि यह पार्टी नहीं, परिवार है।” इस मुलाकात के बाद राय की नाराज़गी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI