कोलकाता में Rape-Murder केस पर BJP का प्रदर्शन जारी
कोलकाता के आरजी करर अस्पताल में हुए रेप और मर्डर केस ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है, जिसमें पार्टी की महिला मोर्चा भी शामिल है। आज, बीजेपी महिला मोर्चा ने महिला आयोग के दफ्तर पर ताला लगाने का निर्णय लिया है और इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आई है। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय की मांग की।
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस मामले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की और गृह युद्ध जैसी स्थिति की आशंका जताई। उनका कहना है कि ममता बनर्जी की सरकार की नीतियों के कारण राज्य में अशांति फैल रही है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर ममता सरकार की आलोचना की और मांग की कि दोषियों को कठोर सजा दी जाए।
वहीं, कांग्रेस भी इस मुद्दे पर सक्रिय हो गई है और ममता सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल हो गई है। ममता बनर्जी ने बलात्कार के दोषियों को मृत्यु दंड देने के लिए विधानसभा में नया कानून लाने की घोषणा की है, जो मंगलवार को विशेष सत्र में पेश किया जाएगा। इस कानून का उद्देश्य बलात्कारियों को सख्त सजा देकर समाज में न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ