जमशेदपुर : देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस, स्वर्गीय Ratan Tata के निधन पर भाजपा टेल्को मंडल ने आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह सभा नेपाल बिल्डिंग में मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें टेल्को के सैकड़ों निवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री पप्पू सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, पवन अग्रवाल, अजय सिंह, अमित सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, चंद्रकांत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
भाजपा जिला मंत्री पप्पू सिंह ने कहा, “Ratan Tata का निधन न केवल उद्योग जगत बल्कि संपूर्ण भारत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने देश के विकास में अहम योगदान दिया। उनके कार्यों के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।”
आरके सिंह ने कहा, “चाहे 26/11 का हमला हो या कोरोना काल, Ratan Tata ने हर मुश्किल वक्त में देश का साथ दिया। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
पवन अग्रवाल ने टेल्को मंडल की ओर से मांग की कि स्वर्गीय Ratan Tata को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। सभा में सत्यप्रकास सिंह, बिनोद सिंह, बिशन सिंह, नवीन कुमार, सुबोध कुमार, अमित शुक्ला सहित सैकड़ों टेल्को कॉलोनी के निवासी भी उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी ने स्वर्गीय Ratan Tata को नमन करते हुए उनके योगदानों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI