प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावे Jharkhand के चुनाव प्रभारी शिवराज चौहान, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, चम्पाई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ समेत कई बड़े नेता हैं मौजूद
New Delhi : दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज शुरू हो गई है। Jharkhand और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद, पार्टी अब इन राज्यों में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय लेने जा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और झारखंड के प्रमुख नेता मौजूद हैं।
इस बैठक में Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी शामिल हुए हैं। इनके साथ अर्जुन मुंडा, अन्नापूर्णा देवी जैसे अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। पार्टी की ओर से झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हो रही है।
बैठक का मुख्य एजेंडा सीट बंटवारे पर सहमति बनाना और विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देना है। खासकर झारखंड में बीजेपी इस बार चुनावी मैदान में नए और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की मौजूदगी बैठक को और महत्वपूर्ण बना रही है, क्योंकि उनकी क्षेत्रीय लोकप्रियता पार्टी के लिए अहम साबित हो सकती है। जल्द ही बैठक के बाद सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची का ऐलान होने की उम्मीद है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI