झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के 24 से 48 घंटों के भीतर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। इस घोषणा ने भाजपा के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के इंतेज़ार को और लंबा खींच दिया है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी की निगाहें आज की भाजपा की बैठक पर टिकी हुई थी। अब ऐसी संभावना जताई जा रही है की अगले 48 घंटों के अंदर केंद्रीय चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, जिसके बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी ।
BJP-AJSU गठबंधन पर भी FINAL राउंड की बैठक बाकी : बिस्वा सरमा
विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू पार्टी के गठबंधन पर चर्चा करते हुए चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी 9 से 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 1 सीट पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। इस पर अंतिम निर्णय गठबंधन की एक और बैठक के बाद लिया जाएगा। शर्मा ने स्पष्ट किया कि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत सकारात्मक दिशा में चल रही है और जल्द ही सीटों का औपचारिक ऐलान हो सकता है।
इस बयान के बाद झारखंड की चुनावी राजनीति में BJP-AJSU गठबंधन को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं, क्योंकि सीट बंटवारे का मसला पिछले कुछ समय से चर्चा में था।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI