राँची : ईचागढ़ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थक प्रदेश कार्यालय पहुंचे और इस सीट को AJSU के लिए छोड़े जाने का कड़ा विरोध जताया। सूत्रों के अनुसार, BJP-AJSU गठबंधन के तहत ईचागढ़ सीट AJSU के खाते में जाने की संभावना है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ईचागढ़ सीट पर हमेशा भाजपा की पकड़ मजबूत रही है और यहां से पार्टी ने लगातार लीड बनाई है। भाजपा समर्थकों ने मांग की कि पार्टी इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारे, क्योंकि इस क्षेत्र में जनता का भरोसा भाजपा पर ही बना हुआ है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर इस सीट को AJSU को सौंपा गया, तो इसका असर चुनावी नतीजों पर पड़ सकता है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI