PM Modi ने शिक्षिका डॉ. आशा रानी को वैदिक गणित सिखाने का दिया सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान झारखंड की डॉ. आशा रानी, जो बोकारो के चंदनकियारी प्लस टू हाईस्कूल की संस्कृत शिक्षिका हैं, ने प्रधानमंत्री से खास बातचीत की और एक कविता भी सुनाई।
डॉ. आशा रानी ने संस्कृत में श्लोक से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी का अभिवादन किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य छात्रों को संस्कृत के माध्यम से भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों से जोड़ना है। प्रधानमंत्री ने उनकी इस पहल की सराहना की और सुझाव दिया कि वैदिक गणित को भी कक्षा में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि वैदिक गणित न केवल गणित में रुचि बढ़ा सकता है, बल्कि इसे कई देशों में सिलेबस का हिस्सा भी बनाया जा चुका है।
प्रधानमंत्री ने उन्हें वैदिक गणित की ऑनलाइन कक्षाओं का सुझाव देते हुए कहा कि इससे छात्रों का ध्यान आकर्षित हो सकता है। डॉ. आशा रानी ने इस सलाह को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि वे इसे अपने स्कूल में लागू करने का प्रयास करेंगी। प्रधानमंत्री ने उन्हें उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।
झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी के विधायकअमर कुमार बाउरी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर दी बधाई।
हम सभी चंदनकियारी वासी गौरवान्वित है ✨
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित चंदनकियारी की संस्कृत शिक्षिका आशा रानी जी ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बताया कि वे कैसे भारतीय मूल्यों को संस्कृत की शिक्षा द्वारा अपने विद्यार्थियों को पहुंचाती है।
सुनिए…… pic.twitter.com/5wnAWdTKHL
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) September 7, 2024
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ