झारखंड के गोड्डा के ललमटिया से फरक्का (पश्चिम बंगाल) स्थित एनटीपीसी तक कोयला ढुलाई के लिए बनाए गए एमजीआर ट्रैक को बीते मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने उड़ा दिया। यह घटना बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला के पास हुई, जिससे कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है।
पुलिस जांच में घटनास्थल के पास इलेक्ट्रिक तार बरामद किए गए हैं, जिससे किसी षडयंत्र की आशंका जताई जा रही है। नाइट गार्ड गोविंद साव ने बताया कि रात करीब 11.59 बजे जोरदार आवाज सुनाई दी। जांच में पता चला कि बम के कारण ट्रैक का करीब 470 सेमी हिस्सा 39 मीटर दूर जा गिरा है, जो शक्तिशाली बम का संकेत है।
एसपी अमित कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और जांच पर सवाल उठाए हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI