Breaking News: Champai Soren joins BJP
Breaking News: Champai Soren joins BJP

Breaking News: गृह मंत्री अमित शाह से असम के मुख्यमंत्री संग मिले चंपाई सोरेन, बेटे बाबूलाल सोरेन भी साथ दिखें, भाजपा में शामिल होने की खबरें, 30 अगस्त को रांची में विधिवत लेंगे भाजपा की सदस्यता – सूत्र

  • अमित शाह और चंपाई सोरेन के मुलाकात ने बढ़ाया झारखंड का सियासी तापमान

  • अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी में CM पद के दावेदार के रूप में उभरे चंपाई सोरेन

झारखंड की राजनीति में पिछले एक सप्ताह से जारी सस्पेंस को अब विराम मिलता नजर आ रहा है। असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव सह- प्रभारी हिमन्ता बिश्वा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर अमित शाह संग चंपाई सोरेन की मुलाकात की तस्वीर को साझा करते हुए इन चर्चाओं पर अंततः विराम लगा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने 30 तारीख को राँची में भाजपा एक बड़े समारोह आयोजित करेगी जिसनें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन औपचारिक तौर पर भाजपा की सदस्यता लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपाई की BJP में एंट्री को हरी झंडी मिल गयी है ।

बीते 10 दिनों से चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबरें जोर पकड़ रही थी। गृह मंत्री अमित शाह से असम के मुख्यमंत्री के साथ हुई उनकी मुलाकात के बाद इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया। खास बात यह रही कि इस मुलाकात में चंपाई के संग उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी साथ दिखाई दिए, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा और भी तेज हो गई है।

बीजेपी के भीतर चंपाई सोरेन के संभावित प्रवेश को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक चंपाई का स्वागत करते नजर आ रहे हैं, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) समर्थकों के बीच उनके इस कदम की तीखी आलोचना हो रही है।

इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है, और बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए एक और दावेदार के बढ़ने की संभावनाओं को जन्म दिया है। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस संभावित कदम ने राज्य में राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है।

 

SARANSH NEWS

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!