जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में मंगलवार को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC 3.0) का विशेष कैम्प आयोजित किया गया। यह अभियान भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पेंशनर्स को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की सुविधा प्रदान करना है।
इस अवसर पर दिल्ली वित्त मंत्रालय के डीएफएस विभाग के अवर सचिव विशाल कुमार और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रांची कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रमुख प्रशांत देशपांडे ने कार्यक्रम में शिरकत की।
कैम्प के दौरान पेंशनर्स को ऑनलाइन जीवन प्रमाण मोबाइल एप के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण प्रमाणित करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इससे पहले पेंशनर्स को हर साल नवंबर माह में बैंक जाकर भौतिक रूप से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होता था, लेकिन अब पेंशनर्स को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा प्राप्त हो गई है।
इस कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक सुबोध कुमार की देखरेख में किया गया। शाखा के सभी अधिकारीगण ने सक्रिय रूप से इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
इस डिजिटल पहल से पेंशनर्स को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि उनकी सुविधा और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI