जमशेदपुर: नेशनल लीगल एड कमेटी (NALSA) के आदेशानुसार, बच्चों के अधिकारों को संरक्षित करने और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विस यूनिट का गठन किया गया। गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में 20 सदस्यीय लीगल सर्विस यूनिट फॉर चाइल्ड (एलएसयूसी) की स्थापना की गई।इस यूनिट के चेयरमैन के रूप में डिस्ट्रिक्ट लीगल सोसाइटी डालसा के सचिव राजेंद्र प्रसाद को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, लोक अदालत के चेयरमैन राजेश कुमार श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया।
पैनल अधिवक्ता के रूप में गौरव पाठक, दिनेश साहू, सुग्री मुर्मू, लक्ष्मी बिरसा, लीना मोहंती, पुष्पा कुमारी, सुभोध हेंब्रम, और दीप्ति सिंह को शामिल किया गया। वहीं, पैरालीगल वॉलंटियर्स के तौर पर एस श्यामा, संजीत दास, प्रभा कुमार सरदार, अरुण रजक, आनंद साव, हिमांशु नायक, बलराम हेंब्रम, छाया मंडल, और अन्य सदस्यों को मनोनीत किया गया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI